छत्तीसगढ़ : राहुल के लिए दुआ करें, 13 घंटे से बोरवेल में फंसे 10 साल के राहुल का रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो

rescue of 10 year old Rahul: राहुल के लिए दुआ करें, 13 घंटे से बोरवेल मे फंसे 10 साल के राहुल का रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - June 11, 2022 / 07:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

जांजगीर: बोरवेल में गिरे 10 साल के राहुल साहू का रेस्क्यू जारी है, 80 फीट गहरे बोरवेल में राहुल साहू गिरा है। जिसका पिछले 13 घंटे से रेस्क्यू किया जा रहा है। कुल मिलाकर 16 घंटे से राहुल बोरवेल में फंसा हुआ है। एनडीआरएफ की टीम द्वारा बोरवेल के बगल में गड्ढा किया जा रहा है। अभी तक करीब 35 से 40 फिट गड्ढा खोदा गया है। इसे 60 फीट तक खोदाई कर टनल बनाया जाएगा। वहीं रस्सी के सहारे भी राहुल को रेस्क्यू करने की कोशिश जारी है। CM भूपेश बघेल ने अधिकारियों को बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए निर्देश दिए हैं।

read more: जल्दी बना ले अपना घर : दो महीने में आधा हुआ सरिये का दाम, सीमेंट और बालू भी धड़ाम…

मामले में अच्छी बात यह है कि राहुल का लगातार रिस्पॉन्स मिल रहा है, एक विशेष कैमरे से बच्चे पर नजर रखी जा रही है, आज सुबह से NDRF की टीम रेस्क्यू में फिर जुट गई है। मौके पर हेल्थ और PHE विभाग की टीम भी मौजूद है।

read more: प्ले स्कूल में तीन साल की मासूम के साथ अज्ञात व्यक्ति ने की गंदी हरकत, दर्द से कराहते हुए बच्ची ने मम्मी से कही ये बात…

टनल की खुदाई का काम जारी है , रात भर रेस्क्यू मशीनरी काम करती रही , रस्सी के सहारे भी राहुल को मदद पहुंचाई जा रही है, खाने पीने की चीज राहुल को रस्सी के माध्यम से पहुंचाई जा रही है।

देखें वीडियो

ताजा खबर