Retired teachers of Ravivi are not getting pension according to the seventh pay scale

रविवि के रिटायर्ड शिक्षकों को सातवें वेतनमान के अनुसार नहीं मिल रहा पेंशन, शिक्षकों की बढ़ी परेशानी, जानें क्या है पूरा मामला

Retired teachers of the same university are getting different pensions

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : November 7, 2021/12:08 pm IST

रायपुरः Ravivi teacher’s pension news छत्तीसगढ़ के राज्य विश्वविद्यालयों में रिटायर्ड हुए शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है। जो शिक्षक कर्मचारी 1 जनवरी 2016 के बाद रिटायर्ड हुए हैं उनको शासन सातवें वेतनमान का पेंशन नहीं दे रही है, जबकि उसी विश्वविद्यालय से 1 जनवरी 2016 से पहले रिटायर्ड हुए शिक्षक और कर्मचारियों को छत्तीसगढ शासन सातवें वेतनमान के अनुसार पेंशन दे रही है।

READ MORE : आगामी चुनाव पर BJP का महामंथन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में PM Modi ने दिया सेवा कार्य का मंत्र, MP और CG के कई नेता हुए शामिल 

Retired teachers of the same इतना ही नहीं कॉलेज से रिटायर्ड हुए शिक्षक को चाहे वह 1 जनवरी 2016 से पहले रिटायर्ड हुए हों या उसके बाद, शासन उसे सातवें वेतनमान के तहत पेंशन दे रही है। इस नियम से प्रभावित होने वाले अधिकांश लोग रविशंकर विश्वविद्यालय के रिटायर्ड शिक्षक हैं।