Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Jadu-Tona Video: भिलाई। छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में जादू-टोने के सहारे पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए अज्ञात युवकों ने घर के सामने मरा हुआ मुर्गा, सिंदूर और नींबू फेंका। इतना ही नहीं दहशत फैलाने के लिए दरवाजे के पास पेट्रोल डालकर आग भी लगा दी। यह मामला छावनी थाना क्षेत्र के कैंप-1 स्थित सुंदर नगर का है, जहां स्थानीय निवासी एस नरेश के घर को निशाना बनाया गया।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सुबह करीब 4 बजे जब नरेश उठे और दरवाजा खोला तो बाहर का नजारा देख सहम गए। डर के मारे उन्होंने तुरंत दरवाजा बंद किया और अपनी पत्नी रामलुमा को बाहर निकलने से रोक दिया। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे एस बाला राजू को कॉल कर पूरी घटना बताई। इधर, बेटा जब पहुंचा तो मोहल्ले में भीड़ जमा है और लोग डरे हुए हैं। इसके बाद उन्होंने छावनी थाना में जाकर मामला दर्ज कराया। यह पूरी घटना एस नरेश और आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।
पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश
बताया जा रहा है कि, उसी रात बगल के एक और घर में आरोपियों ने पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की थी, लेकिन लोग जाग गए और आग को बुझा दिया। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। एस बाला ने बताया कि, वे जहां रहते हैं वहां पिछले साल मोहल्ले में हो रहे अतिक्रमण को लेकर उन्होंने शिकायत की थी। इसी बीच उनके मोहल्ले की एक युवती लगातार विरोध कर रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब उसी युवती ने कराया है। उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, ताकि वे वहां से मकान छोड़कर चले जाएं।