कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार और ट्रक में भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक ठेकेदार थे और रायपुर से उदयपुर की ओर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: आ गए किसानों के अच्छे दिन, MSP से ज्यादा दाम पर बिक रहे गेहूं, सरसों, मसूर, सोयाबीन, धनिया सहित ये फसल
जानकारी के अनुसार हादसा NH लमना के पास हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड अधिक थी। वहीं अचानक से कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद नेशनल हाइवे में जाम की स्थिति बन गई थी।
यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस को अब शांति के साथ बैठ जाना चाहिए’ करारी हार के बाद भाजपा नेता फग्गन सिंह कुलस्ते ने दी पार्टी को नसीहत
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया है। और यातायात को दूरस्त किया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
यह भी पढ़ें: BJP में Jyotiraditya Scindia के 2 साल, संगठन में संतुलन बनाने में रहे सफल