रेलवे के अवैध टिकट दलालों पर RPF की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख रुपए के टिकट के साथ 15 दलाल गिरफ्तार

RPF's big action on illegal railway ticket brokers, 15 brokers arrested with tickets worth Rs 2 lakh

  •  
  • Publish Date - October 6, 2021 / 03:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

Action on illegal railway ticket brokers

बिलासपुरः  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर  में रेलवे के अवैध टिकट दलालों पर आरपीएफ ने एक बार फिर शिकंजा कसा है। पुलिस ने इस मामले में 15 दलालों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

read more : लखीमपुर खीरी हिंसा पर सियासत जारी, राहुल गांधी को एयरपोर्ट से आगे जाने नहीं देंगे पुलिस.. ये है तैयारी

मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने आज ये कार्रवाई की है। पुलिस ने 15 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 2 लाख रुपए की 338 ई-टिकट  बरामद किया है। इन सभी आरोपियों पर कुल 11 प्रकरण दर्ज किए है।