रायपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्घटनावश गोली चलने से आरपीएसएफ जवान की मौत, एक यात्री घायल

रायपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्घटनावश गोली चलने से आरपीएसएफ जवान की मौत, एक यात्री घायल

  •  
  • Publish Date - February 10, 2024 / 11:27 AM IST,
    Updated On - February 10, 2024 / 11:27 AM IST

रायपुर, 10 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के एक जवान से उसके सरकारी हथियार से दुर्घटनावश गोली चल गयी जिससे उसकी मौत हो गयी तथा एक यात्री घायल हो गया।

एक अधिकारी ने यहां बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे हुई जब एक उपनिरीक्षक की अगुवाई में आरपीएसएफ का एक दल ड्यूटी के बाद सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से उतर रहा था।

उन्होंने बताया कि जब कांस्टेबल दिनेश चंद्रा (30) ट्रेन की एस-2 बोगी से उतर रहा था तो उसके सरकारी हथियार से दुर्घटनावश गोली चल गयी और एक गोली उसके सीने में लगी। ऊपर की सीट पर सो रहे मोहम्मद दानिश नामक यात्री को भी पेट में चोटें आयीं।

उन्होंने बताया कि दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कांस्टेबल की मौत हो गयी।

अधिकारी ने बताया कि मृतक जवान राजस्थान का रहने वाला था। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा गोला प्रशांत

प्रशांत