छत्तीसगढ़: कोरबा में जंगली हाथियों के हमले में दो महिलाओं की मौत

छत्तीसगढ़: कोरबा में जंगली हाथियों के हमले में दो महिलाओं की मौत

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 10:04 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 10:04 PM IST

कोरबा, 18 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान जंगली हाथियों के हमले में दो महिलाओं की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कटघोरा वन मंडल के जटगा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बिंझरा गांव में बृहस्पतिवार तड़के एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया, जिसमें 35 वर्षीय महिला मीना की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बिंझरा गांव में तड़के पांच बजे शौच के लिए जंगल गई मीना हाथी ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को मौके लिए रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को अग्रिम 25 हजार रुपये राहत राशि प्रदान की गई है और शेष 5.75 लाख रुपये नियमानुसार सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद दे दी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले मंगलवार देर रात को चैतमा वन परिक्षेत्र के नीमपानी गांव में एक हाथी ने 60 वर्षीय फुलसुंदरी नाम की महिला को कुचल दिया था।

उन्होंने बताया कि फूलसुंदरी और उसका पति घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे कि देर रात तीन बजे अचानक जंगली हाथी ने उनपर हमला कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि हमले में महिला की मौत हो गयी जबकि उसके पति ने खाट के नीचे छिप कर अपनी जान बचाई।

भाषा संजीव जितेंद्र

जितेंद्र