Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर: Raipur News, राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा के वार्ड-15 में युवक की बीच सड़क पर रेत के ढेर पर लाश पड़ी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों ने रेत के ढेर पर एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीधा करके देखा तो उसके पेट,सीने समेत शरीर में चाकू से किये कई वार मिले।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान नेवरा निवासी ललित यादव के रूप में की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि मृतक ललित आखिरी बार 2 नाबालिगों के साथ देखा गया था। जिसके बाद दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो दोनों ने खुलासा किया कि बीती रात उनके मोबाइल में बैलेंस नहीं था, इसलिये मृतक ललित का मोबाइल मांगा लेकिन मृतक ने सिम नहीं होने का हवाला देकर मना कर दिया।
Raipur News, इसी बात पर तीनों का विवाद हुआ और साथ में लाये चाकू से ललित के पेट, सीने समेत शरीर के कई हिस्सो में वार कर दिए, जिससे मृतक गली के अंदर भागा। इसी बीच मृतक घायल होकर गली में पड़े रेत की ढेर पर गिर गया, इसी बीच मौके से नाबालिग हत्यारे फरार हो गये। इस बीच घायल होकर रातभर रेत पर पड़े होने के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल तिल्दा थाना पुलिस ने दोनों नाबालिग आऱोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।