वकीलों और नायब तहसीलदार के बीच हुए मारपीट के मामले को लेकर प्रदेश में बवाल, अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान! Ruckus in state regarding case of assault between lawyers and Naib Tehsildar

वकीलों और नायब तहसीलदार के बीच हुए मारपीट के मामले को लेकर प्रदेश में बवाल, अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: February 14, 2022 11:43 pm IST

रायगढ़: Ruckus in state वकीलों और नायब तहसीलदार के बीच हुए मारपीट के विवाद से पूरे प्रदेश में बवाल मच गया है। एक ओर जहां प्रदेश के सभी तहसीलदार और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों और छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। वहीं आज भी तहसीलदारों के प्रदर्शन को RI संघ और पटवारियों का समर्थन मिला। उधर वकीलों की गिरफ्तारी होने पर स्टेट बार काउंसिल के साथ ही प्रदेशभर के वकीलों ने कार्रवाई का विरोध किया है। साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदेश भर के वकील मंगलवार को काली पट्टी लगाकर काम करेंगे।

Read More: काला जादू से ठीक कर दूंगा हर बिमारी कहकर लूट युवती की आबरू, नशीला पदार्थ देकर दिया वारदात को अंजाम

Ruckus in state ये गुस्सा भड़का है रायगढ के तहसील ऑफिस में नायब तहसीलदार विक्रांत सिंह के साथ ही क्लर्क और चपरासी के साथ हुई मारपीट के बाद… रायगढ़ में राजस्व विभाग समेत सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने तो काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। वहीं प्रदेश के दूसरे जिलों में भी प्रदर्शन जारी रहा। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, अंबिकापुर, बिलासपुर, जगदलपुर, से लेकर कांकेर और कवर्धा तक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

 ⁠

Read More: हवाई सेवा, पत्राचार…वार-पलटवार! आखिर प्रदेशवासियों को कब मिलेगा बेहतर हवाई सुविधाओं का लाभ?

रायगढ़ पुलिस मामले में अब तक तीन वकीलों भुवन साहू, जितेंद्र शर्मा और कोमल साहू की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में लगातार वकीलों के घर दबिश जारी है। इस कार्रवाई के विरोध में अब वकीलों ने भी मोर्चा खोल दिया है। (3 विंडो) रायगढ़ में पैदल मार्च कर अधिवक्ता संघ ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। इसी तरह राजधानी रायपुर में भी वकीलों ने रायगढ़ में वकीलों के खिलाफ हुई कार्रवाई पर विरोध जताया, इधर लोरमी में अधिवक्ता संघ ने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग के अधिकारी कार्यालय के मेन गेट का ताला बाहर से बंद कर अंदर कर रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं पुलिस सभी पक्षों की बात सुनकर ही कार्रवाई की बात कह रही है।

Read More: ऐसा भी क्या गुनाह कर दिया? पत्नी ने Valentine’s Day पर पति को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा

रायगढ़ में हुई इस घटना के बाद अब नायब तहसीलदार समेत राजस्व विभाग के कर्मचारी और वकील आमने-सामने हो गए हैं। दबाव के लिए प्रदर्शन का दौर दोनों ओर से जारी है। दोनों ही ओर से संगठनों ने आगे बड़े रुप में आंदोलन की चेतावनी भी दी है। लेकिन पुलिस और प्रशासन कोशिश में हैं कि मामला जल्दी सुलझ जाए।

Read More: तो इसलिए CSK ने नहीं लगाई सुरेश रैना के लिए बोली, चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने कही ये बड़ी बात.


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"