Supreme Court orders Sahara to return the money
राजनांदगांवः Sahara India Latest News कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में चिटफंड कंपनियों द्वारा जिले के निवेशकों से ठगी गई राशि वापस कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। अब तक जिले के 17 हजार 296 निवेशकों को 12 करोड़ 46 लाख रूपए लौटाए जा चुके हैं।
Sahara India Latest News इसी तरह याल्स्को रियल स्टेट एण्ड एग्रो फार्मिंग लिमिटेड के कुल 16 हजार 796 निवेशकों को तीसरी किश्त 95 लाख 14 हजार रूपये का भुगतान सीधे बैंक उनके बैंक खातों में कराया जा रहा है तथा शुभ सांई देवकान लिमिटेड के कुल 4 हजार 536 निवेशकों को 14 लाख 6 हजार रूपए वितरण हेतु तहसीलदारों को आबंटित किया जा रहा है।
इस प्रकार जिले में अब तक कुल 13 करोड़ 57 लाख रूपए निवेशकों को लौटाया गया है। शीघ्र ही सहारा इंडिया कंपनी के पात्र निवेशकों को 7 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाएगा।
Read More: UNDP ने जारी की मानव विकास श्रेणी में देशों की सूची, जानें कौन से पायदान पर है भारत