साहित्य परब 2022: आरएसएस के राम माधव बोले- ‘राम’ भारत की आत्मा हैं… संस्कृति को बढ़ावा देना अच्छी बात
Sahitya Parab 2022: Ram Madhav of RSS said – 'Ram' is the soul of India आरएसएस के राम माधव बोले- 'राम' भारत की आत्मा हैं...
Sahitya Parab 2022Sahitya Parab 2022
रायपुर। Sahitya Parab 2022 : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राम माधव रायपुर दौरे पर है। राजधानी के जेल रोड स्थित होटल में आयोजित साहित्य परब 2022 में शामिल हुए। मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में शामिल हुए संघ के नेता राम माधव ने राम वनगमन पथ की तारीफ की। कहा कि पथ के तीर्थं का जीर्णोद्धार अच्छी बात।

लेकिन इसे राजनीति रूप नहीं देने की बात कही। आगे कहा कि राम भारत की आत्मा हैं, हमारी वर्षों पुरानी संस्कृति को बढ़ावा देने अच्छी बात है। बता दें कि साहित्य परब 2022 का आयोजन 20 और 21 नवंबर को राजधानी में होगा।
Sahitya Parab 2022 : इसके बाद प्रथम सत्र में समकालीन साहित्य में समाज व संस्कृति और दूसरे सत्र में छत्तीसगढ़ में साहित्यिक प्रयोग धर्मिता पर मंथन होगा। संघ के नेता राम माधव साहित्य परब 2022 के अलावा कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि के कुलपति बल्देव भाई शर्मा कार्यक्रम के अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि आरएसएस के प्रांत प्रमुख, चिंतक व समाजसेवी डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना होंगे।
Read more: दिल का दौरा पड़ने से 24 साल की फेमस एक्ट्रेस का निधन, कई दिनों से थीं एडमिट
ahitya Parab 2022 : इसी तरह दूसरे दिन यानी 21 नवंबर को पहले सत्र में छत्तीसगढ़ की वाचिक परंपरा और दूसरे सत्र में छत्तीसगढ़ी काव्य धारा पर बात होगी। समापन सत्र में प्रो. रमेंद्र नाथ मिश्र अध्यक्षता करेंगे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जगदीश उपासने होंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि सतीश चंद्र श्रीवास्तव रहेंगे।


Facebook



