Sakti News: ACB की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार, इस काम के लिए किसान से की थी पैसों की मांग
Sakti News: ACB की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार, इस काम के लिए किसान से की थी पैसों की मांग
Sakti News/ Image Credit: IBC24
- ACB की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों दबोचा।
- पटवारी पवन सिंह ने रिकॉर्ड सुधारने किसान से की थी 20 हजार रुपए की मांग।
- किसान ने इसकी शिकायत ACB से की थी।
सक्ती। Sakti News: ACB ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों दबोचा है। ACB ने हसौद तहसील के कैथा गांव में पदस्थ पटवारी पवन सिंह को किसान से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, पटवारी पवन सिंह ने कैथा के किसान रामशरण कश्यप का रिकॉर्ड दुरुस्त करने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। किसान ने इसकी शिकायत ACB से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
किसान रामशरण कश्यप ने ACB कार्यालय, बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि, उनके पिता और अन्य रिश्तेदारों के नाम पर ग्राम कैथा में स्थित जमीन के बी-1 ऑनलाइन रिकॉर्ड में उनके पिता का नाम दर्ज नहीं हो रहा था। इस त्रुटि को सुधारने के लिए रामशरण ने एसडीएम कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था। एसडीएम कार्यालय ने इस मामले में तहसीलदार को रिकॉर्ड दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया। इसके बाद तहसीलदार ने मामले की जिम्मेदारी पटवारी पवन सिंह को सौंपी।
Sakti News: जब रामशरण कश्यप ने पटवारी से संपर्क किया, तो पवन सिंह ने रिकॉर्ड सुधारने के एवज में ₹20,000 की रिश्वत की मांग की। रामशरण ने रिश्वत न देने और भ्रष्टाचार को उजागर करने का निश्चय किया और सीधे ACB से संपर्क किया। ACB की टीम ने शिकायत के बाद जाल बिछाकर पटवारी को रिश्वत की रकम लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया और उससे रिश्वत की पूरी राशि भी बरामद कर ली गई है. फिलहाल आरोपी पटवारी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई से जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की सक्रियता फिर से चर्चा में आ गई है।

Facebook



