Earthquake In Chile-Argentina: भूकंप के तेज झटके से कांपी यहां की धरती, रिएक्टर स्केल में इतनी रही तीव्रता, लोगों में मची अफरा-तफरी

Earthquake In Chile-Argentina: भूकंप के तेज झटके से कांपी यहां की धरती, रिक्टर स्केल में इतनी रही तीव्रता, लोगों में मची अफरा-तफरी

Earthquake In Chile-Argentina: भूकंप के तेज झटके से कांपी यहां की धरती, रिएक्टर स्केल में इतनी रही तीव्रता, लोगों में मची अफरा-तफरी

Earthquake In Chile-Argentina/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 2, 2025 / 11:48 pm IST
Published Date: May 2, 2025 11:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चिली और अर्जेंटीना के तटों के पास भूकंप।
  • लोगों में मची अफरा-तफरी।
  • घरों से बाहर निकलने लगे लोग।

सैंटयागो। Earthquake In Chile-Argentina:  चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी तटों पर आज भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। जिससे आसपास के इलाकों में भी हलचल महसूस की गई। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी किनारों के करीब समुद्र में था। इसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अभी तक इस भूकंप में किसी तरह की नुकसान की जानकारी नहीं है।

Read More: CG Ki Baat: ‘जाति’ पर जंग जारी..OBC सियासत..कौन भारी? OBC सर्वे की रिपोर्ट कांग्रेस सरकार ने क्यों जारी नहीं किया? देखें वीडियो

Earthquake In Chile-Argentina:  अर्जेंटीना के दक्षिणी हिस्से में रिक्टर स्केल पर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। चिली के अधिकारियों ने देश के सुदूर दक्षिण में मैगेलन जलडमरूमध्य के सम्पूर्ण तटीय भाग के लोगों के लिए स्थान छोड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में