Dr Charan Das Mahant News: फिर बिगड़े डॉ महंत के बोल.. PM मोदी को कहा ‘डिफॉलटर’.. वादाखिलाफी का लगाया आरोप..

  •  
  • Publish Date - April 9, 2024 / 10:26 AM IST,
    Updated On - April 9, 2024 / 10:50 AM IST

Charandas Mahant called PM Modi a defaulter

सक्ती: ‘सिर पर डंडे मारने’ और ‘चीन भेजने’ जैसे विवादित बयान से सियासी बवाल के बाद एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला किया हैं। (Charandas Mahant called PM Modi a defaulter) इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिफॉलटर कहा हैं और उनपर वादा खिलाफी का आरोप लगाया हैं। जाहिर हैं पहले दिए बयान से ही भाजपा-कांग्रेस के बीच तलवारें खींची हैं ऐसे में उनके इस नए बयान के बाद एक बार फिर दोनों पार्टियों के बीच घमासान मच सकता हैं।

Arvind Kejariwal News: क्या रिहा होंगे केजरीवाल?.. सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला रखा था सुरक्षित, दी थी रिमांड और अरेस्ट को चुनौती

Charandas Mahant Hate Speech

डॉ महंत का दावा हैं कि छत्तीसगढ़ की जनता पीएम मोदी को डिफॉलटर मानती हैं, इसलिए वह डिफॉलटर्स के बारें में बात नहीं करेंगे। बकौल डॉ महंत नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल से कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाए हैं। (Charandas Mahant called PM Modi a defaulter) फिर वह रोजगार देने की बात हो या लोगों को 15 लाख रुपये देने की। पीएम मोदी ने अपने वादें पूरे नहीं किये हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp