Charandas Mahant called PM Modi a defaulter
सक्ती: ‘सिर पर डंडे मारने’ और ‘चीन भेजने’ जैसे विवादित बयान से सियासी बवाल के बाद एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला किया हैं। (Charandas Mahant called PM Modi a defaulter) इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिफॉलटर कहा हैं और उनपर वादा खिलाफी का आरोप लगाया हैं। जाहिर हैं पहले दिए बयान से ही भाजपा-कांग्रेस के बीच तलवारें खींची हैं ऐसे में उनके इस नए बयान के बाद एक बार फिर दोनों पार्टियों के बीच घमासान मच सकता हैं।
डॉ महंत का दावा हैं कि छत्तीसगढ़ की जनता पीएम मोदी को डिफॉलटर मानती हैं, इसलिए वह डिफॉलटर्स के बारें में बात नहीं करेंगे। बकौल डॉ महंत नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल से कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाए हैं। (Charandas Mahant called PM Modi a defaulter) फिर वह रोजगार देने की बात हो या लोगों को 15 लाख रुपये देने की। पीएम मोदी ने अपने वादें पूरे नहीं किये हैं।