Chhattisgarh Patwari Suspend News: अवैध प्लाटिंग पर पटवारी ने मूंद ली थी आंखे, सरकारी जमीन पर बनाया रास्ता.. कलेक्टर ने किया सस्पेंड

जिले में अवैध रूप से प्लाटिंग कर जमीन की खरीद-बिक्री का खेल लगातार जारी है। राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता के कारण अवैध प्लाटिंग करने वालों का हौसला बुलंद होता जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 08:37 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 08:37 PM IST

Chhattisgarh Sakti Patwari Suspend News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • पटवारी संतोष कहरा निलंबित: अवैध प्लाटिंग और लापरवाही पर कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

Chhattisgarh Sakti Patwari Suspend News : सक्ति: कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने पटवारी संतोष कहरा को निलंबित कर दिया है। पटवारी संतोष कहरा जिले के बाराद्वार तहसील क्षेत्र के भुरसीडीह हल्का नंबर 8 में पदस्थ था, जहां बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा था। साथ ही, सरकारी जमीन पर अवैध रूप से रास्ता बनाया गया था। इसके बावजूद पटवारी ने न तो इस संबंध में कोई जानकारी दी और न ही इस पर रोक लगाने के लिए कोई कार्रवाई की। मामला कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद, कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने के कारण कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया।

Read More: Paan-gutkha banned in UP assembly: पान-गुटखा चबाते मिले तो 1000 रुपये का तगड़ा जुर्माना.. जानें किसने और किस वजह से लिया यह बड़ा फैसला

अवैध प्लाटिंग के मामले में अधिकारियों को गुमराह करने और लापरवाही बरतने के चलते पटवारी संतोष कहरा पर यह कार्रवाई की गई है। दरअसल, बाराद्वार तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भुरसीडीह के हल्का नंबर 8 में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। इसकी जानकारी होने के बावजूद पटवारी ने कोई कदम नहीं उठाया और न ही उच्च अधिकारियों को इसकी सही सूचना दी।

Read Also: PM Modi in Bilapsur CG: इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे बिलासपुर.. बिल्हा के इस गांव में होगी आमसभा

Chhattisgarh Sakti Patwari Suspend News : गौरतलब है कि जिले में अवैध रूप से प्लाटिंग कर जमीन की खरीद-बिक्री का खेल लगातार जारी है। राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता के कारण अवैध प्लाटिंग करने वालों का हौसला बुलंद होता जा रहा है। प्रशासन द्वारा इस तरह की लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।