Sakti Crime News: ‘तुम्हारे लिए सरप्राइज है’… आंख बंद करवाकर गले में घोंप दिया चाकू… 6वीं के छात्र से महज इस बात की थी दुश्मनी
सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना ने पूरे इलाके में डर और चिंता पैदा कर दी है। छात्र की सुरक्षित देखभाल और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है।
Sakti Crime News / Image Source: IBC24
- सक्ती जिले में दिनदहाड़े 6वीं कक्षा के नाबालिग छात्र पर चाकूबाजी।
- नकटा तालाब के पास चार बदमाशों ने छात्र पर चाकू से हमला किया।
- स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से छात्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
Sakti Crime News: सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक नाबालिग छात्र पर चाकूबाजी की घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। जानकारी के अनुसार, हसौद निवासी कामता प्रसाद साहू का पुत्र, जो कि 6वीं कक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर हसौद में पढ़ाई करता है स्कूल से घर लौटते समय बदमाशों के शिकार हो गया। आइए जनते हैं क्या है पूरा मामला।
नकटा तालाब के पास हुआ हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र स्कूल से छुट्टी होने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान नकटा तालाब के पास गांव के दो नाबालिग सहित चार लोगों ने उसे रोककर कहा, “आंख बंद करो, तुम्हारे लिए सरप्राइज है।” छात्र के आंखें बंद करते ही बदमाशों ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। छात्र के गले और दोनों हाथ की उंगलियों पर कई वार किए गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
ग्रामीणों ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया
Sakti Crime News: घायल छात्र को ग्रामीणों ने लहूलुहान हालत में पाया गया। उसके गले से खून बह रहा था जिसे देखकर आसपास के ग्रामीण तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में छात्र का प्राथमिक उपचार जारी है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने हसौद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत ही दो नाबालिगों सहित चार आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



