Sakti News: कपड़ों के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल और मशीनें जलकर खाक, घंटों मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Sakti News: कपड़ों के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल और मशीनें जलकर खाक, घंटों मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Sakti News/Image Source: IBC24
- कपड़ों के गोदाम में भीषण आग,
- लाखों का माल और मशीनें जलकर खाक,
- फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
सक्ती: Sakti News: जिले के बाराद्वार कपड़े गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों के कपड़े और मशीनें जलकर खाक हो गईं। फायर ब्रिगेड की घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, मगर तब तक कपड़े और मशीनें जलकर खाक हो चुकी थीं।
Sakti News: हालांकि काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया जिससे कंपनी के मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अज्ञात है मगर लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रहे हैं। बाराद्वार रेलवे फाटक के पास स्थित अपना फैशन एंड मैन्युफैक्चरिंग में आग ने तबाही मचा दी। आग लगने के बाद वह पलभर में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले ली। देखते ही देखते लाखों रुपए के कपड़े और महंगी मैन्युफैक्चरिंग मशीनें जलकर खाक हो गईं।
Sakti News: आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही चांपा से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राथमिक जाँच में बिजली के शॉर्ट सर्किट को आग की वजह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस सेंटर से 50 से ज़्यादा परिवारों की आजीविका जुड़ी है। इस आगज़नी से कंपनी मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Facebook



