CG News: नए घर की चाबी मिलते ही खिले संतु चक्रेस के चेहरे, सीएम साय ने खुद कराया गृह प्रवेश, आवास योजना के तहत बना है मकान
नए घर की चाबी मिलते ही खिले संतु चक्रेस के चेहरे, सीएम साय ने खुद कराया गृह प्रवेश, Santu Chakras' face lit up as soon as he got the keys to his new house
CG News. Image Source-CGDPR
रायपुर: CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को कांसाबेल विकास खंड के ग्राम दोकड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राही संतु चक्रेस को उनके नए आवास की चाबी देकर गृह प्रवेश कराया। संतु चक्रेश ने मुख्यमंत्री को बताया कि पहले कच्चा मकान होने के कारण बरसात और गर्मी के मौसम में बहुत परेशानी होती थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उन्हें चिंता से मुक्ति मिल गई।
महतारी सदन का भूमि पूजन किया
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ग्राम दोकड़ा के प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर के जीर्णाेद्धार पश्चात प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दोकड़ा में 24 लाख 74 हजार की लागत से बनने वाले महतारी सदन का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने दोकड़ा के श्री जगन्नाथ मंदिर समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए उनके कार्यों की सराहना की।

Facebook



