Bilaigarh News: रात को युवक के साथ हुई मारपीट, फिर सुबह होते ही फंदे पर लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
रात को युवक के साथ हुई मारपीट, फिर सुबह होते ही फंदे पर लटका मिला शव Dead body of a young man found hanging from a tree
Dead body of a young man found hanging from a tree
Dead body of a young man found hanging from a tree: बिलाईगढ़। ईलाका के ग्राम ठरकपुर खार में एक युवक का लाश पेड़ पर लटकते मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा युवक नगरदा गांव के रहने वाले हैं और प्रेम- प्रसंग की बात कही जा रही है। इधर घटना की जानकारी भटगांव थाना को दी गई, जिसके बाद मौके पर भटगांव थाना पुलिस की टीम पहुंचकर पेड़ पर लटके लाश की पंचनामा की और पीएम के लिए बिलाईगढ़ भेज दिया गया।
Read more: संदिग्ध स्थिति में मिला लापता हुए 6 माह के अबोध बच्चे का शव, पुलिस जता रही ऐसी आशंका
बहरहाल भटगांव पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। इधर मृतक के भाई का आरोप है कि रात में उनके भाई के साथ मार-पीट किया गया है, जिसके बाद ही ऐसा घटना हुआ है। उनके भाई के साथ मारपीट करने की जानकारी मृतक ने उन्हें खुद बताया, जिसके बाद वह सुबह घर से निकल गया था।
Read more: सनकी जेठ की हैवानियत..! बहू को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
कुछ देर बाद किसी माध्यम से उनको पता चला कि उनके भाई ठरकपुर के पास फांसी लगा ली है। बहरहाल मृतक ने किस वजह से फांसी लगायी है उनका पुष्टि नहीं हुई हैं। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। IBC24 से मेघनाथ भारती की रिपोर्ट

Facebook



