#SarkarOnIBC24: प्रदेश के पॉलिटिक्स में बुलडोजर की एंट्री.. सांसद रविकिशन ने दी UP के योगी सरकार की मिशाल, Sarkar में देखें पूरा बयान

चर्चा के दौरान रविकिशन ने कहा कि बाबा के बुलडोजर की तरह छत्तीसगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते भ्रष्टाचारी घोटाले बाजों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा।

  •  
  • Publish Date - November 8, 2023 / 11:30 PM IST,
    Updated On - November 8, 2023 / 11:30 PM IST

Sarkar On IBC24

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे दौर के मतदान से पहले बुलडोजर पर सियासी बयानबाजी फिर जोर पकड़ रही है। प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे बीजेपी सांसद रविकिशन ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि जिस तरह यूपी में बाबा का बुलडोजर चला है उसी तरह छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही भ्रष्टाचारी और घोटालेबाजों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा। उनके इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने पलटवार किया है।

Guru Rudra Kumar Convoy Attack: छग के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, निकले थे प्रचार पर, देखें Video..

भाजपा सांसद और फिल्म एक्टर रवि किशन ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचारों घोटाला का जिक्र करते हुए कहा कि इन मुंबई वाले फिल्म और सीरीज बनाने के लिए तैयार हैं। भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे भाजपा सांसद रवि किशन ने आज रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली जिसमें उन्होंने कहा कि यहां मैंने फिल्मों की शूटिंग भी है मैं मानता हूं कि छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया होते है। वहां की सरकार ने इसे लूटा है, 15 साल में जो विकास हुआ उसका एक प्रतिशत भी इस सरकार ने नहीं किया। PM आवास नहीं मिला , हम अपनी सरकार आते ही 8 लाख आवास तुरंत देंगे।

CG 1st Phase Voting Data: मतदान के अंतिम आंकड़े आएं सामने.. 50 फ़ीसदी सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, देखें विस्तृत आंकड़ा

उन्होंने आरोप लगाते हुए कि यहां के CM को PM के नाम से चिढ़ है। उन्होंने कहा कि 5 साल में इन्होंने छत्तीसगढ़ को लूट कर बर्बाद कर दिया है। रवि किशन ने भाजपा के द्वारा तैयार किया चुनाव प्रचार का वीडियो दिखाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुंबई वाले कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर फिल्म और सीरीज बनाने की तैयारी में है। जनता में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की लेकर आक्रोश है। चर्चा के दौरान रविकिशन ने कहा कि बाबा के बुलडोजर की तरह छत्तीसगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते भ्रष्टाचारी घोटाले बाजों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा। ईडी आईटी के दुरुपयोग पर कहा कि इसके काम का अपना तरीका है, वो सिस्टम से काम करते है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ये कार्यवाही तो करेंगे ।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें