Naxali Killed Sarpanch Candidate: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले सरपंच प्रत्याशी की हत्या, नक्सलियों ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल

Naxali Killed Sarpanch Candidate: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले सरपंच प्रत्याशी की हत्या, नक्सलियों ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 08:19 AM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 09:00 AM IST

Naxali Killed Sarpanch Candidate | IBC24

दंतेवाड़ा: Naxali Killed Sarpanch Candidate छत्तीसगढ़ से एक बड़ी ​खबर सामने आ रही है। यहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले एक सरपंच प्रत्याशी की हत्या हो गई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी की गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया है। हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Read More: आज गजकेसरी योग से पलटी मारेगी इन राशियों की किस्मत, देवी लक्ष्मी की कृपा से दूरी होगी आर्थिक तंगी 

Naxali Killed Sarpanch Candidate मिली जानकारी के अनुसार, घटना दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है। जहां अरनपुर गांव में जोगा बारसा BJP सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहा था। इसी दौरान चुनाव से पहले नक्सलियों ने जोगा बारसा की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि माओवादियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया है।

Read More: अगले महीने चमकेगी इन राशियों की किस्मत, शनि-सूर्य की अद्भुत युति से हर काम में मिलेगी कामयाबी, व्यापार में भी होगा इजाफा 

घटना के बाद अब पूरे गांव में दशहत का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में क्रमशः 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को बैलेट पेपर से कराए जाएंगे।

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी को क्यों मारा?

यह हत्या त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले की गई है, और माना जा रहा है कि नक्सलियों ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए सरपंच प्रत्याशी को निशाना बनाया।

दंतेवाड़ा जिले में सरपंच प्रत्याशी की हत्या के बाद क्या सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है?

हां, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है ताकि किसी भी तरह की और हिंसा को रोका जा सके।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कब होंगे?

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को तीन चरणों में बैलेट पेपर से कराए जाएंगे।

इस हत्या के बाद इलाके में क्या माहौल है?

घटना के बाद पूरे अरनपुर गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग भयभीत हैं और स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।