Mahadev betting app exposed
रायपुर: ऑनलाइन सट्टा एप्प (Online Satta App) के आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी की गई। (Satta Matta Matka DP Boss Rajdhani Knight) सभी आरोपियों की रिमांड बढ़ाने का आवेदन पुलिस की तरफ से किया गया था। वही कोर्ट ने उनकी अभिरक्षा पर फैसला लेते हुए सभी को 15 सितंबर तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया है।
Satta Matta Matka DP Boss Rajdhani Knight जिन आरोपियों की रिमांड बढ़ाई गई है उनमे एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दममानी और सुनील दम्मानी के नाम शामिल है।