छत्तीसगढ़ में कल से खुलेंगे स्कूल, लेकिन ये होगी शर्तें, जानिए शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने क्या कहा?
छत्तीसगढ़ में कल से खुलेंगे स्कूल, लेकिन ये होगी शर्तें! School and Collages in Chhattisgarh will open From Tomorrow
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कल से सरकारी और निजी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित होंगी। फिलहाल 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाएं संचालित नहीं होंगी। वहीं प्राथमिक स्कूल खोलने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत और पालक समिति, तो शहरी क्षेत्रों में पार्षद और पालक समितियों की अनुशंसा जरूरी होगी। इस दौरान स्कूलों में प्रार्थना सभा नहीं होगी। स्टूडेंट की उपस्थिति अनिवार्य नहीं रखी गई है। मास्क पहनकर छात्रों की उपस्थिति 50% ही रहेगी।
Read More: नाबालिग के साथ गैंगरेप, वारदात को चार आरोपियों ने दिया था अंजाम
स्कूल खुलने के पहले छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने रायपुर पश्चिम के कई सरकारी स्कूल समिति के सदस्यों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ क्लास रूम को सैनिटाइज कराया। वहीं शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में टीका लगा चुके शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की जानकारी सूचना पटल पर चस्पा कर सार्वजनिक करने की भी बात कही।

Facebook



