School Closed Till 7 January: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में 7 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, कलेक्टर ने जारी किया आदेश |

School Closed Till 7 January: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में 7 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

School Closed Till 7 January : प्राथमिक व मिडिल स्कूलों के छात्र छात्राओं को राहत देते हुए 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। शीत लहर व कोहरे के प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिला कलेक्टर पी एस ध्रुव ने आदेश जारी कर दिया है।

Edited By :   Modified Date:  January 4, 2023 / 02:54 PM IST, Published Date : January 4, 2023/1:58 pm IST

School Closed Till 7 January: मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ में शीतलहर का असर दिखना शुरू हो गया है, अंबिकापुर के बाद अब मनेंद्रगढ़ जिले में भी प्राथमिक व मिडिल स्कूलों के छात्र छात्राओं को राहत देते हुए 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। शीत लहर व कोहरे के प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिला कलेक्टर पी एस ध्रुव ने आदेश जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें: नए साल में प्रदेश सरकार का बड़ा तोहफा! इस जिले के लोगों को सीएम सौपेंगे सपनों का घर

इधर अंबिकापुर में ठंड के कारण स्कूलों में तीन दिनों की छुट्टी घोषित की है। यह आदेश सरगुज़ा कलेक्टर कुंदन कुमार ने जारी किया है। जिसके अनुसार 7 जनवरी से प्राथमिक से लेकर उच्चत्तर माध्यमिक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर सिर्फ दिखाने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी नहीं है भाजपा, जिनसे काम नहीं बन रहा वे इस्तीफा दे देंः अरुण साव

School Closed Till 7 January: बता दें कि उत्‍तर भारत की तरफ से आ रही हवाओं की वजह से दिन के साथ साथ रात में भी ठंड बढ़ गई है। कड़ाके की ठंड की वजह से सबसे ज्यादा बच्चों की हालात ख़राब है।