नानगुर में सीएम भूपेश ने लगाई जनचौपाल, स्कूल-कॉलेज समेत किए कई बड़े ऐलान, बोले- नहीं बिकने देंगे नगरनार स्टील प्लांट

नानगुर में सीएम भूपेश ने लगाई जनचौपाल, स्कूल-कॉलेज समेत किए कई बड़े ऐलानः School-college will open in Nangur of Bastar, CM Bhupesh announced

  •  
  • Publish Date - May 25, 2022 / 04:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

जगदलपुरः School-college will open in Nangur छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल इन दिनों प्रदेश के दौरे पर निकले है। सीएम भूपेश लोगों से सीधे संवाद कर राज्य सरकार की योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम भूपेश बस्तर संभाग के जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। सीएम ने इस विधानसभा के नानगुर गांव में जनचौपाल लगाकर लोगों से बातचीत की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more :  झीरम हमले में शहीद पति की प्रतिमा से लिपटकर रो पड़ी पत्नी, Jhiram Memorial की स्थापना पर भावुक हुए परिजन

नहीं बिकने देंगे नगरनार स्टील प्लांटः सीएम भूपेश

School-college will open in Nangur इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में जाने नहीं देंगे। इसे किसी भी सूरत में बिकने नहीं देंगे। चाहे इसे केंद्र सरकार चलाये या छत्तीसगढ़ सरकार चलाये। नानगुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यह बात अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि नगरनार में स्थानीय लोगों के हितों और सरोकार से मैं हमेशा से जुड़ा रहा हूँ। धरना भी दिया हूं और पदयात्रा भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरनार प्लांट प्रबंधन को हमारी बेटियों को नौकरी देनी होगी।

Read more :  पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई थानों के टीआई, एसपी ने जारी किया आदेश 

सीएम ने की ये घोषणाएं

जनचौपाल के दौरान सीएम ने नानगुर को शीघ्र नवीन तहसील बनाने का ऐलान किया। नेतानार, पनारापारा, भैरमगंज, बाण्डापारा, पोडागुड, धनपूंजी, तुरेनार की हाई स्कूलों को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन करने की भी घोषणा की।

– नगरनार में नवीन शासकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी।
– जगदलपुर शहर में एक अतिरिक्त स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की जायेगी।
– नेशनल हाईवे से लाल बाग तक सड़क निर्माण करवाया जायेगा।
– चंद्रशेखर आजाद वार्ड में भूतहा तालाब का सौदर्यीकरण करवाया जायेगा।
– महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या कमांक 01 जगदलपुर के लिये नया भवन बनवाया जायेगा।
– नानगुर में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।
– स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा
– नानगुर को उप-तहसील से पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा।
– नेतानार में गुंडाधूर की जन्मभूमि है, वहां हाईस्कूल से हायर सेकेंडरी करने की घोषणा।
– नानगुर में महाविद्यालय खोलने की घोषणा।
– नानगुर में आज से 108 एम्बुलेंस की घोषणा।
– नानगुर में पुलिस थाना खोलने की घोषणा।