छत्तीसगढ़ में 10 दिन बढ़ गई स्कूलों की छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल, शिक्षामंत्री ने किया ऐलान
School holidays extended till 25 june in Chhattisgarh : छुट्टी के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके पहले छत्तीसगढ़ में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून तक घोषित किए गए थे।
Ghaziabad school holiday from 15 to 16 January
रायपुर। School holidays extended till 25 june in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में जारी भीषण गर्मी के कारण प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा कर दी है। अब छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे, अब वह 26 जून से खुलेंगे।
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीटवेव के कारण ये फैसला लिया गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपने चरम पर है। ज्यादातर लोग गर्म होते मौसम से परेशान हैं। लू और धूप से आम लोगों को दिक्कत हो रही है।
उन्होंने कहा कि बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। (School holidays extended till 25 june in Chhattisgarh) अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई थी। छुट्टी के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके पहले छत्तीसगढ़ में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून तक घोषित किए गए थे।
read more: Brijmohan Agrawal Resignation Update: 18 जून को इस्तीफा देंगे बृजमोहन अग्रवाल, करेंगे इस पद का त्याग

Facebook



