‘निर्माण कार्य के सत्यापन के लिए SDO मांगते हैं 20 प्रतिशत कमीशन’ कमीशनखोरी से परेशान पंचायत सचिवों ने मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से की शिकायत
'निर्माण कार्य के सत्यापन के लिए SDO मांगते हैं 20 प्रतिशत कमीशन'! 'SDO asks for 20 percent commission for verification of construction work'
बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में पदस्थ RES के SDO राजाराम पुषाम की कमीशनखोरी से परेशान विकासखंड के लगभग 50 पंचायत सचिवों ने एसडीओ के खिलाफ अभद्र व्यवहार, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग और जबरन कमीशन मांगने को लेकर जिला कलेक्टर के साथ मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
पंचायत सचिवों ने आवेदन में लिखा है कि एसडीओ निर्माण कार्यों का सत्यापन कराने के लिए 20% तक कमीशन की डिमांड करते हैं। विरोध करने पर अपनी पहुंच और पकड़ की धौंस दिखाकर डराते-धमकाते हैं। ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर में पुलिया निर्माण के सत्यापन के लिए SDO ने सचिव सरपंच से एक लाख 20 हजार रुपए लिए, लेकिन इसके बाद भी कार्य का सत्यापन नहीं किया गया। ऐसी कई पंचायत हैं, जहां SDO के कारनामे उजागर हुए हैं।
Read More: मौसमी बीमारियों का प्रकोप, दो बच्चों की मौत, 6 से ज्यादा बच्चे बीमार

Facebook



