छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र का दूसरा दिन, भाजपा नेता ने उठाया SC-ST युवाओं के नग्न प्रदर्शन का मुद्दा

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र का दूसरा दिन, SC, ST युवाओं के नग्न प्रदर्शन का मुद्दा! Cg monsoon session Second day

  •  
  • Publish Date - July 19, 2023 / 12:48 PM IST,
    Updated On - July 19, 2023 / 12:48 PM IST

Monsoon Session Of Chhattisgarh Assembly

रायपुर। Cg monsoon session Second day छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। आज सदन की कार्रवाई में हंगामा जारी है। आज सत्र शुरू होते ही विपक्ष कई मुद्दों उठाया है। सदन में आज भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा SC, ST युवाओं के नग्न प्रदर्शन का मामला उठाया। कहा- इस घटना से पूरा छत्तीसगढ़ शर्मसार है। ये स्थिति निर्मित क्यों हुई, ये बड़ा सवाल है।

Read More: बैंगलोर में विपक्षी दलों की बैठक के बाद जुबानी हमले तेज, मंत्री गोविंद सिंह ने निशाना साधते हुए कही ये बात 

Cg monsoon session Second day बता दें​ कि पहले दिन सदन में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। आपको बता दें कि सदन की कार्रवाई जारी है। लगातार बहस चल रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें