Sejbahar township submerged due to heavy rains in raipur

राजधानी में हुई भारी बारिश से डूबी सेजबहार बस्ती, घरों में घुसा पानी, देखें वीडियो

राजधानी में हुई भारी बारिश से डूबी सेजबहार बस्ती, घरों में घुसा पानी, देखें वीडियो! Sejbahar township submerged due to heavy rains in raipur

Edited By :   Modified Date:  July 29, 2023 / 10:46 AM IST, Published Date : July 29, 2023/10:26 am IST

रायपुर। Sejbahar township submerged due to heavy rains in raipur देर रात राजधानी रायपुर में हुई बारिश से आसपास के गांव में बाढ़ की स्थिति हो गई है। राजधानी से लगे सेजबाहर भाठागांव और आपास के गांवो के सड़कों पर पानी भर गई है। इलाके के घर पानी में लगभग डूब गए हैं। हालत ये हो गई है कि पूरे बस्ती के लोग अब निकल कर के ग्राम पंचायत भवन शिफ्ट हो गए।

Read More: MP: मामा शिवराज की प्रदेश के पुलिसकर्मियों को सौगात, अलग-अलग भत्तों में इजाफा, नए आवासों को भी हरी झंडी

Sejbahar township submerged due to heavy rains in raipur लोगों कि कहना है कि ऐसी स्थिति करीब आठ वर्ष बाद पुन आई है। उस दौरान भी निगम व जिलाधिकारियों ने आकर देखा था और नाले, नालियो के बहाव को सुधारे की बात कही थी। लेकिन दोबारा बाढ़ आ गई और सुधार नहीं किया गया। बताया गया है कि पास के रपटे की ऊंचाई बढ़ाने से बैक वॉटर बस्ती में भरता है।

Read More: पैसे देकर ST-SC लोगों का धर्म परिवर्तन कराने वाली महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे, विदेश से आते थे पादरी की पत्नी के पास लाखों रुपए

बता दें कि मौसम विभाग ने बस्तर संभाग को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बस्तर में बारिश होगी। वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों में भी भारी बारिश होगी। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि आवश्यक काम आने पर ही घर से बाहर निकले। वहीं दूसरी ओर देर रात अचानक हुई बारिश की वजह से राजधानी रायपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें