Raipur News: राजधानी रायपुर के इस बाबा पर लगे गंभीर आरोप, महिला ने SSP से की शिकायत, बोली- .. नहीं तो करूंगी आत्मदाह

राजधानी रायपुर के इस बाबा पर लगे गंभीर आरोप, Serious allegations against this Baba of capital Raipur

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 11:58 PM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 12:02 AM IST

रायपुर: Raipur News:  राजधानी रायपुर के कुशालपुर निवासी एक बाबा के ऊपर एक महिला ने आरोप लगाते हुए रायपुर एसएसपी से लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, बोरिया खुर्द की रहने वाली महिला ने अमनदत्त उर्फ़ स्वामी अभिरामदास पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि महिला के छोटे बेटे प्रशांत को धर्म के नाम पर बरग़ला कर संन्यासी बनने के लिए उकासाया है। इतना ही नहीं उसका नाम प्रशांत से बदल कर शेष नारायण वैष्णव रख परिवार का त्याग कर वृन्दावन जाने के लिए उकासाया है। वहीं परिवार के विरोध करने पर बाबा ने कहा की प्रशांत को सन्यासी बनने से रोका तो वो पागल हो जायेगा या किसी दुर्घटना का शिकार हो जाएगा।

Read More : Jagdeep Dhankhar Resignation : मानसून सत्र के बीच जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह 

Raipur News:  महिला ने एसएसपी से शिकायत करते हुए कहा है की अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वो परिवार सहित बाबा के घर के सामने आत्मदाह करेंगी। वही अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। बाबा के खिलाफ शिकायत के बाद बाबा के समर्थकों ने भी महिला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है समर्थकों ने आज पुरानी बस्ती थाने मे बाबा के नाम का दुष्प्रचार कर आपराधिक सडयंत्र रचने की शिकायत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है। राधा कृष्ण लोक न्यास के सचिव ने बताया की महिला के द्वारा बाबा के ऊपर लगाए सभी आरोप बेबुनियाद है। इससे बाबा की छवि को धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया की बाबा प्रशांत बालिग़ है और अपने मन से पूरे होश हवास मे सन्यासी बनने की इच्छा जाहिर की थी। कोई जोर जबर्दस्ती नहीं की। संन्यासी बनने से नाराज मां ने इस बेबुनियाद आरोप लगाया है।