Home Minister Amit Shah will visit Chhattisgarh for two days

HM Amit Shah CG Tour: दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, NFSU और राज्य की फॉरेंसिक लैब की रखेंगे आधारशिला

HM Amit Shah CG Tour: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गुरूवार को

HM Amit Shah CG Tour: दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, NFSU और राज्य की फॉरेंसिक लैब की रखेंगे आधारशिला

HM Amit Shah On CG Tour/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: June 19, 2025 / 04:02 pm IST
Published Date: June 19, 2025 3:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।
  • उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गुरूवार को यह जानकारी दी।
  • गृह मंत्री अमित शाह नक्सल विरोधी अभियानों पर एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

रायपुर: HM Amit Shah CG Tour: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान वह यहां नवा रायपुर अटल नगर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) और राज्य की फॉरेंसिक लैब की आधारशिला रखेंगे। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गुरूवार को यह जानकारी दी। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि, केंद्रीय गृहमंत्री शाह बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के एक शिविर का भी दौरा करेंगे तथा अपने दौरे के दौरान नक्सल विरोधी अभियानों पर एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

यह भी पढ़ें: Bilaspur High Court News: पति समझकर लंबे समय तक रखा साथ, इसलिए दुष्कर्म नहीं माना, हाईकोर्ट का चौंकाने वाला फैसला

दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश आएंगे गृहमंत्री शाह

HM Amit Shah CG Tour:  छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  दो दिवसीय दौरे पर 22 जून (रविवार) को रायपुर पहुंचेंगे और नवा रायपुर में एनएफएसयू और राज्य फोरेंसिक लैब की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने नवा रायपुर में एनएफएसयू के लिए 40 एकड़ जमीन आवंटित की है तथा इसे केंद्र द्वारा लगभग चार सौ करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य फोरेंसिक लैब एनएफएसयू के करीब ही छह से सात एकड़ भूमि पर स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शाह अगले दिन सुरक्षाबलों के एक शिविर (बस्तर क्षेत्र में) का दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें: Sex Racket Busted In Jabalpur: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश… होटल की आड़ में चल रहा था जिस्म का गंदा खेल, 3 युवतियां सहित 5 आरोपी गिरफ्तार 

नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा करेंगे गृहमंत्री शाह

HM Amit Shah CG Tour:  डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि, यात्रा के दौरान गृहमंत्री से शाह राज्य में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे और नक्सली विस्फोट की घटना में मृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस महीने की नौ तारीख को राज्य के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आकर गिरपुंजे की मृत्यु हो गई थी।

वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है। जनवरी, 2024 से राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने चार सौ से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने 31 मार्च, 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है। सुरक्षाबलों ने बस्तर क्षेत्र में 21 मई को एक बड़ी कार्रवाई में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू (70) को मार गिराया था।

 

 

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3f years have passed since I started working here. My experience here has been very good.