बिलासपुर, 11 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर में पांच अगस्त से 14 अगस्त के बीच श्रावण अष्टमी मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सादिक ने बताया कि मेले के दौरान मंदिर के कपाट केवल रात को एक घंटे सफाई के लिए और दोपहर को कुछ समय श्रृंगार एवं भोग के लिए बंद होंगे, जबकि बाकी समय श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे।
उपायुक्त ने एक बैठक के दौरान कहा कि किसी अवांछित घटना को रोकने के लिए उच्च प्रौद्योगिकी से लैस ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर के अपर उपायुक्त को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि उप जिलाधिकारी सहायक मेला अधिकारी, सहायक पुलिस अधीक्षक पुलिस मेला अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक सहायक पुलिस मेला अधिकारी की जिम्मेदारी निभाएंगे।
सादिक ने कहा कि मेले के दौरान लंगर लगाने के लिए ‘श्रीनैनादेवी डॉट कॉम’ पर आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र को 18 सेक्टर में विभाजित किया जाएगा।
जिला उपायुक्त ने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कमांडो दस्ते भी तैनात रहेंगे और सभी सेक्टर की नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहली बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक समय में केवल 150 से 200 श्रद्धालुओं के समूह को दर्शन करने के लिए माता के दरबार में भेजा जाएगा।
भाषा धीरज रंजन
रंजन