थाने में आपस में विवाद और मारपीट करने के मामले SI और ASI लाइन अटैच, SSP माथुर ने की कार्रवाई

SSP पारुल माथुर ने SI और ASI को लाइन अटैच किया है, SI and ASI line attached in cases of dispute and assault in the police station

थाने में आपस में विवाद और मारपीट करने के मामले SI और ASI लाइन अटैच, SSP माथुर ने की कार्रवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: March 7, 2022 3:04 pm IST

बिलासपुर। थाने में आपस में विवाद और मारपीट मामले में SSP ने कार्रवाई की है। SSP पारुल माथुर ने SI और ASI को लाइन अटैच किया है।

यह भी पढ़ें:  शादी करने के लिए तैयार है एक्ट्रेस निया शर्मा, बस लड़के के पास होनी चाहिए क्वालिटी

बता दें कि SI मिलन सिंह और ASI भरत राठौर दोनों तारबाहर थाने में पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से थाने में विवाद और मारपीट का मामला गहराया हुआ था।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  नहीं बचेगी सरकारी भवनों के निर्माण के लिए जमीन, अगर नहीं रोका गया भू माफियाओं का अतिक्रमण

इसकी शिकायत मिलते ही एसएसपी ने कार्रवाई की। दोनों को लाइन अटैच करने के बाद ASP सिटी को विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।


लेखक के बारे में