Ambikapur Crime News: पिता की हत्या कर भाग रहा था बेटा, फिर हुआ कुछ ऐसा की खुद ही पहुंच गया अस्पताल, जानें क्या है मामला
Tauqeer Nizami Latest News. Image Credit: IBC24
- अंबिकापुर जिले में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी।
- इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
- पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Ambikapur Crime News: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक युवक ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं वारदात के बाद फरार होने के दौरान आरोपी युवक खुद भी सड़क हादसे का शिकार हो गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
क्या है पूरा मामला
Ambikapur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला अंबिकापुर जिले के सीतापुर थाने के गुतुरमा गांव का है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक ने घरेलु विवाद के चलते अपने पिता की हत्या की। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं वारदात के बाद आरोपी युवक फरार हो गया।
सड़क हादसे का शिकार हुआ आरोपी
Ambikapur Crime News: भागने के दौरान आरोपी युवक को अज्ञात वाहन न टक्कर मार दी। इस हादसे में आरोपी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की टीम ने घायल युवक को गिरफ्तार कर लिया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस की टीम युवक को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है।
बेटे ने अपने पिता की डंडे से पीट पीटकर की हत्या https://t.co/WKpaJOytEp
— IBC24 News (@IBC24News) November 11, 2025


Facebook


