Stock Market Today 11 November: सुबह-सुबह गिफ्ट निफ्टी ने दिया चौंकाने वाला संकेत, सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग में ठहराव के आसार

निफ्टी की साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन बाजार को मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। एफआईआई ने कैश और वायदा दोनों में बिकवाली की है। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट है, एशियाई बाजार मजबूत हैं, जबकि अमेरिकी बाजार शटडाउन खत्म होने की उम्मीद पर उछले हैं।

Stock Market Today 11 November: सुबह-सुबह गिफ्ट निफ्टी ने दिया चौंकाने वाला संकेत, सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग में ठहराव के आसार

(Stock Market Today 11 November, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: November 11, 2025 / 11:21 am IST
Published Date: November 11, 2025 8:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार को मिले-जुले संकेत, एफआईआई की बिकवाली से दबाव।
  • एशियाई बाजारों में मजबूती, गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है।
  • अमेरिकी बाजारों में रैली, शटडाउन खत्म होने की उम्मीद से डाओ 400 और नैस्डैक 500 अंक उछले।

नई दिल्ली: Stock Market Today 11 November: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजारों में रुख मिला-जुला दिखाई दे रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश और डेरिवेटिव दोनों सेगमेंट में भारी बिकवाली की है। इसके चलते बाजार में शुरुआती सत्र में दबाव रह सकता है। गिफ्ट निफ्टी फिलहाल सपाट कारोबार कर रहा है, जबकि एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है।

अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी

अमेरिका में संभावित सरकारी शटडाउन जल्द समाप्त होने की उम्मीद से वॉल स्ट्रीट में जोरदार रैली दर्ज की गई है। डाओ जोंस 400 अंक उछल गया, जबकि नैस्डैक 500 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। इससे वैश्विक निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

ट्रेड डील पर नई उम्मीदें

अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील पर लंबे समय से चल रहा गतिरोध खत्म होने के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे भारत के साथ टैरिफ घटाने पर विचार कर रहे हैं और व्यापार समझौता जल्द अंतिम चरण में पहुंच सकता है। उन्होंने यह बयान भारत के राजदूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिया, जिसे बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

 ⁠

आज आएंगे कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे

आज बाजार की नजर निफ्टी कंपनी बजाज फिनसर्व के तिमाही नतीजों पर रहेगी। इसके साथ ही BSE, बायोकॉन, भारत फोर्ज समेत वायदा सेगमेंट की 11 कंपनियों के परिणामों का भी बेसब्री से इंतजार रहेगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, BSE के मुनाफे में करीब 4% दबाव आ सकता है और मार्जिन में भी थोड़ी नरमी की संभावना है।

बजाज फाइनेंस के नतीजे उम्मीद के मुताबिक

दूसरी तिमाही में बजाज फाइनेंस के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी के मुनाफे और शुद्ध ब्याज आय (NII) में 22% की बढ़त दर्ज की गई थी, हालांकि एसेट क्वालिटी पर थोड़ा दबाव देखा गया।

आज के लिए क्या है संकेत?

आज शेयर बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। एक तरफ एफआईआई की बिकवाली से दबाव है, तो दूसरी ओर अमेरिकी बाजारों की तेजी और एशियाई मजबूती से सकारात्मक माहौल बन सकता है। भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर प्रगति की खबरें बाजार में गति ला सकती हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।