नहीं रखा खाकी वर्दी का मान, तस्करों के साथ मिलकर पुलिसवाले ही कर रहे थे ऐसा काम, अब हुई ये बड़ी कार्रवाई

Shakti's three constables suspended: तीनों आरक्षक अलग-अलग थानों में पदस्थ थे। इन तीनों पर शराब तस्कर को छोड़ने और नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का आरोप है। इसके साथ ही तीनों आरक्षकों पर आईटी कार्रवाई के दौरान गड़बड़ी का भी आरोप था।

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 08:01 PM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 08:07 PM IST

सक्ति। Shakti’s three constables suspended: छत्तीसगढ़ के सक्ति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। तीन आरक्षकों को निलंबित किया गया है। तीनों के खिलाफ अलग—अलग मामले में शिकायत दर्ज है। एसपी ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया है।

राजधानी के इस प्रसिद्ध कॉलेज के लैब में लगी आग, मची अफरातफरी

Shakti’s three constables suspended: बता दें कि ये तीनों आरक्षक अलग-अलग थानों में पदस्थ थे। इन तीनों पर शराब तस्कर को छोड़ने और नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का आरोप है। इसके साथ ही तीनों आरक्षकों पर आईटी कार्रवाई के दौरान गड़बड़ी का भी आरोप था जिसके बाद जांच में दोषी पाएं जाने के बाद एसपी ने की कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें