युवा महोत्सव में कबड्डी में आमने-सामने हुए कलेक्टर और विधायक, दोनों का खेल देख दंग रह गए दर्शक |

युवा महोत्सव में कबड्डी में आमने-सामने हुए कलेक्टर और विधायक, दोनों का खेल देख दंग रह गए दर्शक

भरतपुर और मनेंद्रगढ़ टीम से परिचय प्राप्त करने के बाद इनके द्वारा भी कबड्डी में दो दो हाथ आजमाए गए। एक टीम से जहा विधायक गुलाब कमरो थे तो दूसरी टीम से कलेक्टर पी एस ध्रुव । दोनों ने कबड्डी खेलने के दौरान एक दूसरे को पकड़ने की कोशिश भी की ।

Edited By :  
Modified Date: December 10, 2022 / 09:27 PM IST
,
Published Date: December 10, 2022 9:27 pm IST
Video Player is loading.
Current Time 0:00
Duration -:-
Loaded: 0%
Stream Type LIVE
Remaining Time 0:00
 
1x
    • Chapters
    • descriptions off, selected
    • subtitles off, selected

      मनेंद्रगढ़। नवीन जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के पहले जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन में एक अलग ही नजारा देखने को मिला । महोत्सव के दौरान कालेज मैदान में आयोजित हुई कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ में पहुँचे भरतपुर सोनहत विधानसभा के कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो और कलेक्टर पी एस ध्रुव ने खुद भी कबड्डी खेली।

      भरतपुर और मनेंद्रगढ़ टीम से परिचय प्राप्त करने के बाद इनके द्वारा भी कबड्डी में दो दो हाथ आजमाए गए। एक टीम से जहा विधायक गुलाब कमरो थे तो दूसरी टीम से कलेक्टर पी एस ध्रुव । दोनों ने कबड्डी खेलने के दौरान एक दूसरे को पकड़ने की कोशिश भी की ।

      कलेक्टर विधायक को नहीं पकड़ पाए पर विधायक टीम के खिलाड़ियों में कलेक्टर को पकड़ लिया। यह नजारा देख लोगों ने जमकर तालियां भी बजाई। इसके पहले सांस्कृतिक भवन में युवा महोत्सव का शुभारंभ हुआ जिसमें कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई ।

      read more: बोलैंड के तीन विकेट से ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब

       

       
      Advertisement