IPL शुरू होते ही क्रिकेट के मैदान में बरसने लगे पैसे, IBC24 के खुलासे के बाद Police ने प्रदेश में चलाया अभियान

IBC24 के खुलासे के बाद Police ने प्रदेश में चलाया अभियान! Starts Betting Business With IPL Busted Racket By IBC24

IPL शुरू होते ही क्रिकेट के मैदान में बरसने लगे पैसे, IBC24 के खुलासे के बाद Police ने प्रदेश में चलाया अभियान
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: April 4, 2022 12:09 am IST

रायपुर: Starts Betting Business आईपीएल शुरू होते हैं छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टे के कारोबार तेजी से चल रहा है । हर मैच में केवल छत्तीसगढ़ में ही 10 से 15 करोड़ का दांव लग रहा है। इससे छत्तीसगढ़ पुलिस भी अनजान नहीं है। IBC24 की टीम ने जब इस पूरे कारोबार का खुलासा किया तो छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी धरपकड़ शुरू की है।

Read More: BJP की पिच पर कांग्रेस! PCC चीफ ने दिए रामनवमी और हनुमान जयंती पर भव्य आयोजन के निर्देश

Starts Betting Business ऑनलाइन सट्टे के कारोबार को लेकर IBC24 के खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी सटोरियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। दुर्ग पुलिस ने मोहन नगर थाना क्षेत्र के पुष्पक नगर में ऑनलाइन सट्टे के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि ऑनलाइन सट्टे का ये पूरा कारोबार महादेव बुक एप के नाम से पांच राज्य में चल रहा है । पुलिस महादेव बुक ऐप की जांच कर रही है। इसके दुबई और पाकिस्तान तक से कनेक्शन का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार सप्ताह भर में सट्टे का करीब 10 करोड़ का कारोबार ऑनलाइन हो रहा है। पांच राज्यों में करीब 30 हजार बैंक खातों के जरिए ये फ्रॉड का खेल चल रहा है। एडिशनल एसपी दुर्ग सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि पिछले दिनों गिरफ्तार किए आरोपियों के पास से 41 एटीएम और इतने ही खाते मिले हैं। साथ ही कई लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं।

 ⁠

Read More: गंगाजी की धारा निकालने की बात कहकर ‘भोपा स्वामी’ लगा गया चूना, 12 लाख लुटाने के बाद अब लोग कर रहे हंगामा

पिछले दिनों सट्टा के कारोबार से जुड़े एक शख्स ने आईबीसी से बात करते हुए इस नेटवर्क का खुलासा किया था । उसका कहना है कि ज्यादातर सटोरिए महादेव ऐप का इस्तेमाल करते हैं। उसने ये भी बताया कि रायपुर के सदर बाजार, शंकर नगर, अवंती विहार, महादेव घाट, देवेंद्र नगर, पंडरी और नया रायपुर में सटोरिए सक्रिय हैं । इसके अलावा सबसे ज्यादा दांव दुर्ग भिलाई में लगता है। स्थानीय सटोरिए को ऐप की आईडी मिलती है और वो कटिंग को आगे भेजते हैं। उसी के जरिए पूरा खेल चलता है।

Read More: मांस के लिए जानवरों का ​वध करने से पहले करें ‘बेहोश’, इस राज्य की सरकार ने कसाईखानों के लिए जारी किया आदेश


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"