Raja Raghuvanshi Murder Case: IBC24 के हाथ लगा राजा के हत्यारों का एक्सक्लूसिव वीडियो, राजा और सोनम का पीछा करते नजर आ रहे सभी आरोपी, आप भी देखें ये वीडियो

IBC24 के हाथ लगा राजा के हत्यारों का एक्सक्लूसिव वीडियो, राजा और सोनम का पीछा करते नजर आ रहे सभी आरोपी, Indore News IBC24 has the most exclusive video of Raja's killers

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 09:58 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 12:31 AM IST

Raja Raghuvanshi Murder Case

इंदौरः Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश उनकी पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज ने रची थी। सोनम और उसके प्रेमी ने भाड़े के किलर हायर किए, मेघालय की पहाड़ियों में मर्डर को अंजाम दिया। हत्या के कुछ मिनटों पर पहले का एक्सक्लूसिव वीडियो IBC24 के हाथ लगी है। इस वीडियो मेंआरोपी विशाल,आनंद और आकाश राजा और सोनम का पीछा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राजा पर पहला हमला करने वाला आरोपी विशाल अपने साथियों के साथ बेखौफ नजर आ रहा है और राजा और सोनम का पीछा कर रहे हैं। ये 23 मई दोपहर 2 बजे के पहले का वीडियो है।

सुबह आया था ये वीडियो

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय हनीमून पर गए इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का एक नया वीडियो सामने आया था। यह वो आखिरी वीडियो है, जो किसी टूरिस्ट के कैमरे में गलती से कैद हो गया। इस वीडियो में राजा और सोनम जंगल में एक-साथ नजर आ रहे हैं। देव सिंह नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। देव का दावा है कि यह वीडियो 23 मई का है, जो अनजाने में उसके कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था।