सौतेला पिता ही निकला मासूम बच्ची का हत्यारा, ऐसे दिया वारदात को अंजाम कि जानकर कांप उठेगी रूह

Murder of innocent child: The stepfather turned out to be the killer of the innocent girl, ऐसे दिया वारदात को अंजाम कि जानकर कांप उठेगी रूह

सौतेला पिता ही निकला मासूम बच्ची का हत्यारा, ऐसे दिया वारदात को अंजाम कि जानकर कांप उठेगी रूह

Step father killed 6 year old innocent girl

Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: August 27, 2022 8:15 am IST

बिलासपुर।Murder of innocent child: 6 साल की लापता बच्ची के संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बता दे कि हत्या और किसी ने नहीं बल्कि बच्ची के पिता ने ही की है। जिसके बाद पीछे घटना को अंजाम देने वाले हत्यारें पिता को हिरासत में ले लिया गया है।

महिला ही निकली मास्टर माइंड! इस बड़ी वारदात को अंजाम देने की बनाई थी योजना

Murder of innocent child: दरअसल, मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है जहां एक सौतेले पिता ने 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी है। बताया गया कि आरोपी ने बच्ची का कत्ल पानी में डुबाकर किया था, फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को एनीकट में बहा दिया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी। जांच में पाया गया कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि बच्ची का सौतेला पिता ही हैं।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में