STF के जवानों ने नक्सल कैंप का किया भंडाफोड़, प्रेशर IED समेत कई सामान हुए बरामद

STF personnel destroyed Naxal camp in Bijapur छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के एक बड़ी कामयाबी मिली है।

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 06:26 PM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 06:26 PM IST

STF personnel destroyed Naxal camp in Bijapur : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों के पांच अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर दिया। सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में विस्फोटक, नक्सली वर्दी, साहित्य, दवाईयां, चार्जर, टूल्स और कई दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। यह कार्रवाई STF की टीम ने की है।

Read more: Balaghat News: डबल मनी का झांसा देकर दो सौ लोगों से की करोड़ों रुपयों की ठगी, ऐसे पुलिस के जाल में फंसा 

वहीं STF को भारी मात्रा में डेटोनेटर और विस्फोटक मिला। कैंप से IED भी मिला जिसे सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय कर दिया है। बीजापुर एसपी अंजनेय वाष्णये ने इसकी पुष्टि की है।

Read more: चाहे कोई भी मुराद हो…दो घंटे में हो जाएगी पूरी, बस कर लें प्रदीप मिश्रा के बताए ये उपाय 

STF personnel destroyed Naxal camp in Bijapur : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के टेकामेटा, मरवाड़ा, सागमेटा, बड़ेकाकलेर, छोटे काकलेर, पील्लूर में नेशनल पार्क एरिया कमेटी प्रभारी, डीव्हीसी दिलीप बेड़जा, मंगी, हुंगा एवं अन्य 20-25 माओवादियों की उपस्थिति की स्थानीय सूचना पर 18 अप्रैल को एसटीएफ की टीम रवाना की गई थी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक