Bilaspur News
बिलासपुर: Bilaspur News तखतपुर में सतनामी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को अब राहत मिल गई है। शनिवार को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किए गए महाराज को ST-SC कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है।
दरअसल, बीते दिनों तखतपुर में कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद सतनामी समाज ने जबरदस्त हंगामे के साथ विरोध दर्ज किया था। हंगामे के बाद आरोपी कथावाचक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां आज उन्हें ST-SC कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है।
वहीं दूसरी ओर कोर्ट में कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज की पेशी के दौरान हंगामा हो गया। भारी संख्या में सतनामी समाज के लोग कोर्ट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में कोर्ट पहुंच गए। तभी कोर्ट परिसर खाली करने को लेकर उनका पुलिस से विवाद हो गया। इस दौरान पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट की स्थिति बन गई।
बजरंगी पुलिसकर्मियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए समाज विशेष के लिए काम करने का आरोप भी लगाते रहे। वहीं, बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख राजीव शर्मा के साथ भी मारपीट का आरोप सामने आया है। घटना के बाद बजरंग दल का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।