Patwari of MP will go on mass strike for three days from Wednesday
पखांजुर। strike of all backward society सर्व पिछड़ा समाज ने आज यानी 19 अगस्त को हड़ताल पर उतर गए हैं। मांग पूर्ण नहीं होने की स्थिति पर आक्रोश जताया और 7 सूत्रीय मांगो लेकर प्रदर्शन में उतर गए है। आरक्षण समेत साल सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर उतर गए हैं।
strike of all backward society इस दौरान कापसी, बड़गांव, पखांजूर, बांदे के सभी दुकानों को भी बंद करने का ऐलान किया है। चेम्बर आफ कामर्स ने भी नगरबंद का समर्थन किया है। छोटे बड़े व्यपारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आपको बता दें कि सरकार उनकी मांगों को यदि नहीं मानती तो आने वाले दिनों 26 तारीख को चक्काजाम रैली निकालने की तैयारी में हैं।