PMGSY के सब इंजीनियर और चापरासी लापता, नक्सल क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य देखने गए थे दोनों
PMGSY के सब इंजीनियर और चापरासी लापता, नक्सल क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य देखने गए थे दोनों
बीजापुर। PMGSY के सब इंजीनियर और एक भृत्य लापता हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार नक्सलियों द्वारा अपहरण करने की खबर मिल रही है। लापता सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा व भृत्य लक्ष्मण लापता बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इस आश्रम में हुआ 8 बच्चों का यौन शोषण, आए दिन होती थी शराब पार्टी, वीडियो वायरल होने पर प्रशासन में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार ये दोनो लोग सड़क निर्माण कार्य देखने के लिए नक्सलियों के गढ़ गोरना मनकेली गए थे,
बीते 24 घंटे से दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: अली के कैच छोड़ने को ‘टर्निंग प्वाइंट’ बताने के बाद बाबर ने कहा, खिलाड़ी से कैच छूट सकते हैं
इस बात की जानकारी PMGSY के कार्यपालन अभियंता ने दी है, हालाकि इस मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है।

Facebook



