Raipur News: छत्तीसगढ़ में फिर अमानक दवा की सप्लाई, ओफ्लैक्सालीन ओर्निडजोल की गोलियां निकली अमानक

Raipur News: छत्तीसगढ़ में फिर अमानक दवा की सप्लाई, ओफ्लैक्सालीन ओर्निडजोल की गोलियां निकली अमानक

Raipur News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सरकारी अस्पतालों में अमानक ओफ्लैक्सासीन और ओर्निडजोल गोलियां सप्लाई
  • जेस्ट फार्मा कंपनी की दवाओं में गड़बड़ी मिलने के बाद Cgmsc ने रोक लगा दी
  • दवा सप्लाई के 10-11 महीने बाद मामला सामने आया

रायपुर: Raipur News छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अमानक दवा की सप्लाई का मामला सामने आया है। सरकारी अस्पतालों में बैक्टीरियल और पैरासाइट इंफेक्शन की ओफ्लैक्सासीन ओर्निडजोल की गोलियां अमानक निकली है। जांच में पता चला की ये दवाएं जेस्ट फार्मा कंपनी की है। प्रदेश भर में दवा सप्लाई होने के बाद शिकायतें मिली है।

Raipur News दवा की पहली जांच में कंपनी को फायदा पहुंचाने की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद Cgmsc ने इन दवाओं के उपयोग पर रोक लगा दी। सभी सरकारी अस्पतालों के अधीक्षकों और सिविल सर्जन को आदेश जारी किया गया।

बताया जा रहा है कि इसकी उत्पादन 2024 के सातवें महीनें की हैं। अब सवाल यह उठता है कि दवा सप्लाई किए जाने के 10-11 महीने बाद यह गड़बड़ी कैसे सामने आई और पहले जांच में इसे क्यों पकड़ नहीं पाया गया। यह मामला स्वास्थ्य व्यवस्था की सुरक्षा और निगरानी पर सवाल खड़ा करता है।

इन्हें भी पढ़े:-

कौन सी दवाएं अमानक पाई गईं?

ओफ्लैक्सासीन और ओर्निडजोल की गोलियां अमानक पाई गईं।

अमानक दवाएं किस कंपनी की थीं?

यह दवाएं जेस्ट फार्मा कंपनी की थीं।

इस पर क्या कार्रवाई की गई?

Cgmsc ने इन दवाओं के उपयोग पर रोक लगा दी और सभी सरकारी अस्पतालों के अधीक्षकों को आदेश जारी किया गया।