दृष्टिहीन दो बहनों की रोशन हुई जिंदगी, सीएम के निर्देश पर आंखों का हुआ सफल इलाज
Life of two Blind Sisters Illuminated: दृष्टिहीन बहनों के माता-पिता ने सीएम से भेंट मुलाकात का कार्यक्रम के दौरान उनसे इलाज की अपील की थी।
बलरामपुर।Life of two Blind Sisters Illuminated: जिले के आरागाही में जन्म से दृष्टिहीन दो बहनों को अंधेरे में उजाले की रौशनी मिल गई है। कलेक्टर के निर्देशन पर इन्हें समाज कल्याण विभाग के द्वारा मानव जीवन ज्योति विद्यालय कुनकुरी में दाखिला कराया गया है। जन्म से दृष्टिहीन बहनों के माता-पिता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट मुलाकात का कार्यक्रम के दौरान उनसे इलाज की अपील की थी। इलाज के बाद अब उन बच्चियों को स्कूल में भी दाखिला करा दिया गया है।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
जुड़वा बच्चों को लेकर आलिया ने तोड़ी चुप्पी, रणबीर को लेकर कही ये बातें…
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मांगी थी मदद
दरअसल, रामानुजगंज प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आरागाही में आयोजित जन चौपाल में कार्यक्रम में एक दंपती ने अपनी दो बेटियां कुमारी चन्दा 10 वर्ष एवं कुमारी रिया 8 वर्ष जो जन्म से दृष्टिहीन हैं, इनको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इलाज के लिए आग्रह किया था। जिस पर समुचित इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया था। निर्देशों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चियों को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर भेजा गया। जांच के पश्चात वहां के चिकित्सकों द्वारा उन्हें और बेहतर उपचार मिल सके इसलिए दोनों बच्चियों को देश के विख्यात अस्पताल शंकर नेत्रालय चेन्नई ले जाने की सलाह दी। वहां से इलाज करवाने पश्चात वापस आने पर परिजनों ने कलेक्टर जनदर्शन में बच्चियों का दाखिला स्कूल में करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने त्वरित कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को तत्काल बालिकाओं का दाखिला मानव जीवन ज्योति विद्यालय कुनकुरी विकासखण्ड बतौली जिला सरगुजा में कराने के निर्देश दिए।
Taarak Mehta की ये फेम रियल लाइफ में हैं बेहद बोल्ड, तस्वीरें उड़ा देगी आपके होश
समाज कल्याण विभाग द्वारा स्कूल में मिला दाखिला
कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में समाज कल्याण विभाग के द्वारा दोनों बालिकाओं को उनके माता-पिता के साथ कुनकुरी स्थित स्कूल में दाखिला दिया गया है। बता दे कि दोनों बच्चियां पढ़ने में काफी कुशल है। इनके पढ़ने की ललक को देखते हुए जिला प्रशासन ने इनकी पढ़ाई कराने की जिम्मेदारी भी उठाई है, दोनों बहनों के चेहरे की मुस्कान ये बता रही है, कि वो इससे कितना खुश हैं और अब अपने भविष्य को गढ़ने के लिए तैयार हैं। सरकार और जिला प्रशासन की कोशिश ने इन दृष्टिहीन बच्चियों के लिए अंधेरे में उजाले का काम किया है।

Facebook



