TS Singh Deo On ED Raid: ‘जो भाजपा की वाशिंग मशीन में नहीं आता उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई होती है’, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भाजपा पर साधा निशाना

TS Singh Deo On ED Raid: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 02:42 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 02:42 PM IST

TS Singh Deo On ED Raid/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर सोमवार सुबह ED की टीम ने दबिश दी है।
  • प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने भूपेश बघेल के अलावा उनके करीबी अभिषेक सिंह और संदीप सिंह के यहां भी दबिश दी है।
  • पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।

भिलाई: TS Singh Deo On ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर सोमवार सुबह ED की टीम ने दबिश दी है। ED की टीम चार गाड़ियों में उनके भिलाई पदुमनगर स्थित आवास पर दबिश दी है। प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने भूपेश बघेल के अलावा उनके करीबी अभिषेक सिंह और संदीप सिंह के यहां भी दबिश दी है। इसके अलावा भिलाई में बिल्डर अजय चौहान के घर भी दबिश दी गई है। इतना ही नहीं ईडी की टीम ने भिलाई कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर और सांसद चुनाव लड़ चुके राजेंद्र साहू के घर पर भी ईडी ने दबिश दी है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर छापेमार कार्रवाई की जानकारी मिलते ही भूपेश बघेल के घर पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता, पार्टी के सभी विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी भिलाई पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें: CM Sai On ED Raid: ‘कई लोग जेल में हैं और कई लोग अंदर जाने की तैयारी में’, भूपेश बघेल पर ईडी की कार्रवाई के बीच सीएम साय का बड़ा बयान 

विपक्ष की आवाज को दबाने की कारवाई: टीएस सिंहदेव

TS Singh Deo On ED Raid:  भिलाई पहुंचने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, जो भाजपा की वाशिंग मशीन में नहीं आता उसके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाही की जाती है। भूपेश बघेल भाजपा वाशिंग मशीन में नहीं आए इसलिए ED को भेजा गया है। ये विपक्ष की आवाज को दबाने की कारवाई है।