रायपुर : होली से पहले ख़त्म कर ली अपनी इहलीला, खंडहर में पेड़ पर लटकती मिली शख्स की लाश
Female doctor suicide
Suicide by hanging: देश के साथ ही प्रदेश और समूचा रायपुर शहर होली की खुमार में डूब चुका हैं। जगह-जगह फाग गाते हुए लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाइयां दे रहें हैं। लेकिन इसी बीच खबर आ रही हैं की टिकरापारा इलाके में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं।
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने फिर से रचा इतिहास, फैंस का इन अंदाज में अदा किया शुक्रिया
CM ने कहा, चाहे तो सिर काट दो लेकिन नहीं बढ़ेगा महंगाई भत्ता, नहीं है सरकार के पास पैसे
Suicide by hanging: जानकारी के मुताबिक़ रायपुर में टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित कैपिटल प्लाजा के पास एक खंडरनुमा जगह पर पेड़ में फांसी के फंदे पर एक शख्स की लाश लटकती हालत में बरामद की गई हैं। युवक की मौत हो चुकी हैं। टिकरापारा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव की शिनाख्ती शुरू कर दी हैं। पुलिस ने बताया है की फिलहाल युवक के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला हैं।

Facebook



