Sukma News: नक्सलियों ने जारी किया बुकलेट, खुद बताया 11 महीनों में मारे गए इतने नक्सली

Sukma News: नक्सलियों द्वारा जारी बुकलेट में 11 महीनों में 320 नक्सिलयों के मारे जाने की पुष्टि का जिक्र किया गया है। मारे गए नक्सलियों में 183 पुरुष, 117 महिलाओं का नाम शामिल है।

Sukma News: नक्सलियों ने जारी किया बुकलेट, खुद बताया 11 महीनों में मारे गए इतने नक्सली

Sukma News, image source: ibc24

Modified Date: November 23, 2025 / 06:07 pm IST
Published Date: November 23, 2025 6:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नक्सलियों में 183 पुरुष, 117 महिलाओं का नाम शामिल
  • बीजापुर में 7 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
  • थाना भोपालपटनम ने भी पकड़े 2 माओवादी सहयोगी

सुकमा: Sukma News, सुकमा ने नक्सलियों ने बुकलेट जारी करके बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौत को कबूल किया है। नक्सलियों द्वारा जारी बुकलेट में 11 महीनों में 320 नक्सिलयों के मारे जाने की पुष्टि का जिक्र किया गया है। मारे गए नक्सलियों में 183 पुरुष, 117 महिलाओं का नाम शामिल है।

बीजापुर में 7 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों की लगातार सर्चिंग के बीच बड़ी सफलता मिली है। 21 नवंबर को कांडका-जपेली जंगल में माओवादी गतिविधियों के विरुद्ध अभियान के दौरान कमलू ओयाम, लक्ष्मण उरसा, लेकाम आयतु, लच्छू ओयाम और पंडरू उरसा को विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा गया। आरोपियों के पास से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर व अन्य सामग्री बरामद हुई।

थाना भोपालपटनम ने भी पकड़े 2 माओवादी सहयोगी

Sukma News, वहीं मट्टीमरका मार्ग पर एमसीपी चेकिंग के दौरान मडे लक्ष्मीनारायण व लक्ष्मण चिडेम को पकड़ा गया। इनके पास से टिफिन बम, डेटोनेटर व इलेक्ट्रिक वायर बरामद हुए। कुल 7 आरोपी गिरफ्तार क़र सभी को न्यायिक रिमांड पर पेश दोनों थानों द्वारा पकड़े गए सभी 7 माओवादी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। बीजापुर में सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई माओवादी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है।

 ⁠

साल 2024 से अब तक कुल 2200 से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर किया

बता दें कि बस्तर समेत देश के कई हिस्से में अब नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा है। बस्तर में साल 2024 से अब तक कुल 2200 से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर किया है। वहीं कई नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर किया गया है। छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर मरेडमिल्ली जंगल में 18 नवंबर की सुबह मुठभेड़ में माड़वी हिड़मा मारा गया। हिड़मा देश के सबसे खतरनाक नक्सल कमांडरों में शामिल था। इसके साथ ही उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का और 4 अन्य नक्सलियों भी इस एनकाउंटर में मारे गए।

इन्हे भी पढ़ें : 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com