Sukma News: सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, फिर ढेर हुआ ये माओवादी कमांडर, दो महिला समेत तीन नक्सली मारे गए
Sukma News: इस मुठभेड़ में कुल 3 माओवादी मारे गए, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। मृतकों में कुख्यात जनमिलिशिया कमांडर और स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा भी है, जिस पर पांच लाख रुपए का इनाम था।
- मुठभेड़ में बरामद हथियार
- विश्वसनीय सूचना पर चली कार्रवाई
- बस्तर में माओवाद अंतिम चरण में: IG
सुकमा: Sukma News, जिला सुकमा के भेज्जी–चिंतागुफा सीमावर्ती इलाके के तुमालपाड़ जंगल में शनिवार देर रात सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में DRG को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में कुल 3 माओवादी मारे गए, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। मृतकों में कुख्यात जनमिलिशिया कमांडर और स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा भी है, जिस पर पांच लाख रुपए का इनाम था।
मुठभेड़ में बरामद हथियार
मुठभेड़ स्थल से DRG जवानों ने 303 राइफल, BGL लॉन्चर्स सहित अन्य हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किया है। मारे गए माओवादियों की पहचान माड़वी देवा, जनमिलिशिया कमांडर, स्नाइपर स्पेशलिस्ट, कोंटा एरिया कमेटी सदस्य जिस पर पांच लाख का इनाम था। पोड़ियम गंगी, CNM कमांडर, कोंटा एरिया कमेटी इस पर भी पांच लाख का इनाम था। सोड़ी गंगी, एरिया कमेटी सदस्य, किस्टाराम इस पर भी पांच लाख का इनाम था।
विश्वसनीय सूचना पर चली कार्रवाई
Sukma News सुकमा SP किरण चव्हाण के अनुसार, क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद DRG की टीमों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था। 16 नवंबर की सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही, जिसमें तीनों माओवादी मार गिराए गए।
बस्तर में माओवाद अंतिम चरण में: IG
बस्तर रेंज के IG सुन्दरराज पट्टलिंगम ने कहा कि क्षेत्र में माओवादी गतिविधियां अपने अंतिम दौर में हैं। उन्होंने माओवादी कैडरों से आत्मसमर्पण या पुनर्वास नीति अपनाने की अपील करते हुए स्पष्ट किया कि अब हिंसा और भ्रम फैलाने की राजनीति नहीं चलेगी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक बस्तर रेंज में 233 माओवादी ढेर किए जा चुके हैं, जिनमें Central Committee Members, DKSZC Members और PLGA कैडर शामिल हैं।
इन्हे भी पढ़ें:
- Bihar Election: इन 2 नेताओं को ‘बड़ा आदमी’ बनाएंगे अमित शाह, निभाएंगे चुनावी वादा, जानें कौन हैं ये दो चेहरे
- Raipur News: इस कांग्रेस नेता ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, BJP विधायक ने कहा दशकों तक जनता का खून चूसा अब नौटंकी कर रहे
- Bhatapara News: भाटापारा में हिंदू संगठनों के साथ आया मुस्लिम समाज, थाने पहुंचकर पुलिस से की ये मांग
- Raipur News: 7 तारीख को रायपुर पुलिस अधिकारियों के घर में घुसेंगे! धमकी भरा वीडियो जारी करने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR दर्ज

Facebook



