Sukma News: सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, फिर ढेर हुआ ये माओवादी कमांडर, दो महिला समेत तीन नक्सली मारे गए

Sukma News: इस मुठभेड़ में कुल 3 माओवादी मारे गए, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। मृतकों में कुख्यात जनमिलिशिया कमांडर और स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा भी है, जिस पर पांच लाख रुपए का इनाम था।

Sukma News: सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, फिर ढेर हुआ ये माओवादी कमांडर, दो महिला समेत तीन नक्सली मारे गए
Modified Date: November 16, 2025 / 03:55 pm IST
Published Date: November 16, 2025 3:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुठभेड़ में बरामद हथियार
  • विश्वसनीय सूचना पर चली कार्रवाई
  • बस्तर में माओवाद अंतिम चरण में: IG

सुकमा: Sukma News, जिला सुकमा के भेज्जी–चिंतागुफा सीमावर्ती इलाके के तुमालपाड़ जंगल में शनिवार देर रात सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में DRG को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में कुल 3 माओवादी मारे गए, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। मृतकों में कुख्यात जनमिलिशिया कमांडर और स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा भी है, जिस पर पांच लाख रुपए का इनाम था।

मुठभेड़ में बरामद हथियार

मुठभेड़ स्थल से DRG जवानों ने 303 राइफल, BGL लॉन्चर्स सहित अन्य हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किया है। मारे गए माओवादियों की पहचान माड़वी देवा, जनमिलिशिया कमांडर, स्नाइपर स्पेशलिस्ट, कोंटा एरिया कमेटी सदस्य जिस पर पांच लाख का इनाम था। पोड़ियम गंगी, CNM कमांडर, कोंटा एरिया कमेटी इस पर भी पांच लाख का इनाम था। सोड़ी गंगी, एरिया कमेटी सदस्य, किस्टाराम इस पर भी पांच लाख का इनाम था।

विश्वसनीय सूचना पर चली कार्रवाई

Sukma News सुकमा SP किरण चव्हाण के अनुसार, क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद DRG की टीमों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था। 16 नवंबर की सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही, जिसमें तीनों माओवादी मार गिराए गए।

 ⁠

बस्तर में माओवाद अंतिम चरण में: IG

बस्तर रेंज के IG सुन्दरराज पट्टलिंगम ने कहा कि क्षेत्र में माओवादी गतिविधियां अपने अंतिम दौर में हैं। उन्होंने माओवादी कैडरों से आत्मसमर्पण या पुनर्वास नीति अपनाने की अपील करते हुए स्पष्ट किया कि अब हिंसा और भ्रम फैलाने की राजनीति नहीं चलेगी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक बस्तर रेंज में 233 माओवादी ढेर किए जा चुके हैं, जिनमें Central Committee Members, DKSZC Members और PLGA कैडर शामिल हैं।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com